“रोजगार सहायता शिविर”
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, अजमेर द्वारा बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवम् उनको व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 10.12.2024 को आर्यभट्ट कॉलेज, कोटड़ा परिसर, अजमेर के परिसर में प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक “रोजगार सहायता शिविर ” का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा साक्षात्कार आदि लेकर युवाओं का प्रारम्भिक चयन किया जायेगा तथा विशेषज्ञों के द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
यदि आप इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दिये गये क्यू आर कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करें तथा दिनांक 10.12.2024 को प्रातः 10.00 बजे आयोजन स्थल ” आर्यभट्ट कॉलेज, कोटड़ा परिसर, अजमेर” में अपनी शैक्षणिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्रों आदि सहित उपस्थित होवें ।
उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आपको कोई यात्रा व्यय देय नही है।
