प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना
- November 9, 2024
- 2 Comments
प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना
कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बजट 2024-25 की घोषणा की पालना में ‘प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना का उद्देश्य 21 से 24 वर्ष आयु के एक करोड़ युवाओं को टॉप 500 कम्पनियों के साथ व्यापार अनुभव सीखने के लिए 1 वर्ष तक इन्टर्न के रूप में कार्य करने का अनुभव प्रदान करना है जिससे वे भविष्य में एक सफल कार्मिक व एक सफल बिजनेसमैन के रूप में विकसित हो सके।
योजना हेतु पात्रता-
आयु 21 से 24 वर्ष नागरिकता भारतीय शैक्षणिक योग्यता 12h ITI, Diploma, Graduate etc.
अपात्रता-
स्किल ट्रेनिंग कर रहे युवा।
आर्थिक सहायता युवाओं को एक वर्ष तक प्रतिमाह DBT आधार पर 5,000 रु. प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा। जिसमें से 500 रू. की राशि नियोक्ता कंपनी द्वारा CSR फंड से एवं 4500 रू. सरकार द्वारा DBT आधार पर दिए जाएंगे।
एकमुश्त सहायता एक बार में इन्टर्न को कपनी में ज्वॉइन करने पर सरकार द्वारा 6000 रू की एकमुश्त आर्थिक राशि भी दी जाएगी।
बीमा कवर प्रत्येक इन्टर्न को सरकारी बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा।
आवेदन प्रकिया योजना का कियान्वयन ऑनलाईन पोर्टल
www.pminternship.mca.gov.in के माध्यम से किया जाएगा।
इच्छुक युवा उक्त पोर्टल पर स्वंग को रजिस्टर कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
I’m interested
CALL ME 8114480450