प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना

प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना

कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बजट 2024-25 की घोषणा की पालना में ‘प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना का उद्देश्य 21 से 24 वर्ष आयु के एक करोड़ युवाओं को टॉप 500 कम्पनियों के साथ व्यापार अनुभव सीखने के लिए 1 वर्ष तक इन्टर्न के रूप में कार्य करने का अनुभव प्रदान करना है जिससे वे भविष्य में एक सफल कार्मिक व एक सफल बिजनेसमैन के रूप में विकसित हो सके।

योजना हेतु पात्रता-

आयु 21 से 24 वर्ष नागरिकता भारतीय शैक्षणिक योग्यता 12h ITI, Diploma, Graduate etc.

अपात्रता-

  1. IIT.HM,NLU,ISER, NID, HIT से उत्तीर्ण आशार्थी।
  2. CA,CS,CMA, MBBS, BDS, MBA मास्टर डिग्री एवं अन्य उच्च डिग्रीधारी युवा। 3. केन्द्र व राज्य सरकार की किसी अन्य योजना के तहत अप्रेन्टिसशिप, ईन्टर्नशिप,

स्किल ट्रेनिंग कर रहे युवा।

  1. चे युवा जो NAPS और NATS के तहत् अप्रेन्टिसशिप / प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं।
  2. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 लाख रू. से अधिक पारिवारिक वार्षिक आय वाले युवा। 6. परिवार में यदि कोई सदस्य स्थायी राजकीय सेवा में हो।

आर्थिक सहायता युवाओं को एक वर्ष तक प्रतिमाह DBT आधार पर 5,000 रु. प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा। जिसमें से 500 रू. की राशि नियोक्ता कंपनी द्वारा CSR फंड से एवं 4500 रू. सरकार द्वारा DBT आधार पर दिए जाएंगे।

एकमुश्त सहायता एक बार में इन्टर्न को कपनी में ज्वॉइन करने पर सरकार द्वारा 6000 रू की एकमुश्त आर्थिक राशि भी दी जाएगी।

बीमा कवर प्रत्येक इन्टर्न को सरकारी बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा।

आवेदन प्रकिया योजना का कियान्वयन ऑनलाईन पोर्टल

www.pminternship.mca.gov.in के माध्यम से किया जाएगा।

इच्छुक युवा उक्त पोर्टल पर स्वंग को रजिस्टर कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

2 Comments

  1. Madan Lal
    November 10, 2024

    I’m interested

    • STAFF OF RAJASTHAN
      November 13, 2024

      CALL ME 8114480450

Leave a Comment